अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक जेब से निकाली लाल पोटली: किसानों के मुद्दे पर BJP को घेरा

अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक जेब से निकाली लाल पोटली: किसानों के मुद्दे पर BJP को घेरा

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव चुनावी दौरे पर मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं. 

यहां उन्होंने RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो गठबंधन में उनके साथी हैं. 

अखिलेश यादव ने इस मौके पर किसानों के मुद्दे पर बीजेपी पर निसान साधा और फिर से अपनी सरकार बनने का दावा किया.

किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का चुनाव है. 

क्योंकि वह किसानों को संपन्न बनाना चाहते थे. 

लेकिन बीजेपी ने किसानों से झूठ बोला, आय दोगुनी करने से लेकर फसल खरीद के झूठे वादे किए. 

फिर उसके बाद किसानों की राय लिए बगैर तीन कृषि कानून लाए गए. 

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान बधाई के पात्र हैं जिनकी एकजुटता की बदौलत सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कानून वापस लेने पड़े.

उन्होंने कहा कि बीजेपी यह नहीं बता सकती कि आखिर तीनों कृषि कानून क्यों लाए गए और फिर क्यों उन्हें वापस लेना पड़ा.

इस बीच अखिलेश यादव ने अपनी जेब से एक लाल पोटली निकालकर सभी को दिखाई. 

फिर उन्होंने बताया कि मैं आजकल जेब में यह लाल पोटली लेकर घूमता हूं जिसमें अन्न है. 

उन्होंने कहा कि अन्नदाता के पक्ष में हम मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों ही किसान के बेटे हैं 

और किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे.

मोहम्मद अनवार खान